लाकडाउन में बरा कोठार सेवा समिति द्वारा बाइपास विश्वविद्यालय रीवा में भोजन पानी की सुविधा जनता को मिल रही है। 

 लाकडाउन में बरा कोठार सेवा समिति द्वारा बाइपास विश्वविद्यालय रीवा में भोजन पानी की सुविधा जनता को मिल रही है।


रीवा। कोई भूखा प्यासा न रहने पाए राहगीर हों य दूर दराज से आने वाले हो य फिर दिन रात जनता की सुरक्षा में तैनात पुलिस हो सबके लिए समाजसेवी बीके माला पवन पांडे अनिल तिवारी धर्मेश पांडे धीरू पांडे स्वाद संगम रवि पांडे विनय तिवारी टीम के सदयों द्वारा बरा कोठार सेवा समिति के तवाधान में विश्वविद्यालय से लेकर चेक पोस्टों पर जगह-जगह पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के महकमे में को चना गुड़ लाई बिस्किट चाय आदि वितरित किया जा रहा है उसका उद्देश्य हमारे सहायता और पारा 12 घंटे की ड्यूटी कर रहे अधिकारियों को या व्यवस्था दे जा रहे हैं।


       समाजसेवी बी के माला ने कहा कि यह समाजसेवा जब से लाकडाउन हुआ है तब से लगातार जारी है और आगे भी जारी रहेगी।