बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की रिपोर्ट
*_सीएससी टीम रीवा द्वारा किया गया पुलिस एवं असहाय व्यक्तियों को भोजन पैकेट का वितरण_*
*रीवा*
सीएससी वीएलई बंधु श्री दिनेश द्विवेदी एवं जिला प्रबंधक श्री रविशंकर मिश्रा द्वारा सीएससी वीएलई वेलफेयर सोसाइटी रीवा के तत्वधान में कोरोना के विरुद्ध इस युद्ध में सुरक्षा की अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस प्रशासन के सिपाहियों एवं अधिकारियों को भोजन के पैकेट वितरित किए एवं उनका अभिवादन किया l यह पुलिस प्रशासन की ही तत्परता है कि आज रीवा ग्रीन जोन में है l नागरिकों की सुरक्षा के लिए हमारे पुलिसकर्मी शहीद हो रहे हैं, लेकिन अपनी ड्यूटी लगातार निभाते जा रहे हैं l हमारा कर्तव्य है कि हम सभी सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए उनका सहयोग करें उनका भी परिवार है l
*वृद्ध रिक्शा चालक ने दिए आशीर्वाद*
सीएससी वीएलई बंधु श्री दिनेश द्विवेदी के साथ जिला प्रबंधक महोदय द्वारा रिक्शा चालकों एवं ऐसे व्यक्ति जो असहाय एवं भोजन ना प्राप्त होने से विचलित थे उन्हें ढूंढ कर भोजन के पैकेट वितरित किए l भूख से व्याकुल वृद्ध रिक्शा चालक जोकि टीआरएस कॉलेज की बाउंड्री में लेटा हुआ था, भोजन का पैकेट मिलने पर जिला प्रबंधक महोदय एवं सीएससी वीएलई श्री दिनेश दिवेदी जी को आशीर्वाद प्रदान करते हुए धन्यवाद कहाl