रीवा_से_बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
खुले आम हो रही राजश्री ,गुटखा और शराब की अवैध बिक्री देश मे एक ओर जहाँ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोँकने के लिये लॉक डाउन किया गया है,अत्यावश्यक सेवाओ दवाइयां दूध को छोड़कर अन्य सभी दुकाने बन्द करने के निर्देश दिये गये हैं। वही दूसरी ओर रीवा मे खुले आम शासन के आदेशो की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।गौरतलब है की शासन ने राजश्री,गुटखा और शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है,यहाँ तक की शराब पीकर और गुटखा खाकर थूकने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। पर रीवा मे शासन प्रशासन के सारे आदेश बेअसर साबित हो रहे हैं।