कांग्रेस नेताओं के ऊपर लगाए गए मुकदमे वापस हो ÷ सीमा सिंह जरहा।


कांग्रेस नेताओं के ऊपर लगाए गए मुकदमे वापस हो ÷ सीमा सिंह जरहा।


रीवा। विगत दिनों कोरोना मरीजों को  सतना से रीवा एसजीएमएच हॉस्पिटल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा था इसकी भनक रीवा जिले की आवाम को लग गई थी जबकि रीवा जिले में एक भी कोरोना के मरीज नहीं मिले थे उपरोक्त मरीजों को रीवा लाने से रीवा जिले की जनता भयभीत हो गई थी जनता के हित को देखते हुए कोरोना मरीजों को वापस भेजने की मांग को लेकर *पूर्व विधायक श्री सुखेंद्र सिंह बन्ना* के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर रीवा से मिलकर रीवा जिले की जनता को सुरक्षित रखने की बात की गई उस समय कलेक्टर के साथ रीवा जिले के अधिकारी पुलिस विभाग के नुमाइंदे भी मौजूद थे मगर मुकदमा सिर्फ कांग्रेस पार्टी के नेताओं के ऊपर लगाया गया जो निंदनीय है मैं महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष होने के नाते माननीय मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहती हूं कि इस विषम परिस्थिति में जनता की आवाज को उठाने वाले नेताओं के खिलाफ मुकदमा लगाना क्या अच्छी बात है अगर मुकदमा लगाया गया है तो वहां पर मौजूद कर्मचारियों पुलिस के ऊपर भी मुकदमे लगाए जाए क्योंकि धारा 144 का उल्लंघन कर्मचारियों द्वारा किया गया है जनता की आवाज उठाने वाले लोगों द्वारा नहीं मेरी माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं के ऊपर लगाए गए मुकदमे को तत्काल वापस लिया जाए नहीं तो यह रीवा जिले की जनता का अपमान होगा रीवा जिले की जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी !


Popular posts
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*व्यापारियों की समस्या का भी निदान हो   :: तीरथ प्रसाद गुप्ता* 
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
पिकनिक मनाने गया युवक की पानी में डूबने से हुई मौत
Image
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image