Jan शिक्षकों ने कलेक्टर को दिया सामूहिक स्तीफा

*हनुमना रीवा की ब्रेकिंग न्यूज़* 


अशोक मिश्रा की कलम से


 *💥हनुमना बीआरसीसी के जन शिक्षकों ने  दिया सामूहिक इस्तीफा*
 
 यह मामला  हनुमना में पदस्थ बीआरसीसी बृजेंद्र गौतम के रवैया के कारण समय से वेतन ना भुगतान होने के कारण जन शिक्षकों के  भूखों मरने की नौबत आ गई  अधिकांश जन शिक्षक  बैंक से  लोन  लिए हैं  जिससे  हर माह  1000 रुपये  से  1500 रुपये की पेनाल्टी बैंक को देनी पड़ती है साथ ही जन शिक्षकों द्वारा बताया गया के पास ना बनने के कारण खाद्यान्न वितरण की मानिटरिंग के लिए जाने पर पुलिस प्रशासन से अपमानित होना पड़ता है इस बारे में जब जन शिक्षक ने बीआरसीसी हनुमना बृजेंद्र गौतम से बात की गई तो उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए झूठा आरोप लगाकर कार्यवाही करने की चेतावनी भी देते हैं  हनुमना बीईओ, आर डी साकेत  एवं बीआरसीसी ,बृजेंद्र गौतम  हनुमना में महामारी कोरोना वायरस के नोडल अधिकारी हैं जिसमें बीआरसीसी बृजेंद्र गौतम एक माह से मुख्यालय में अनुपस्थित रहे ।
सामूहिक इस्तीफा देने जन शिक्षक शिव शंकर त्रिपाठी हायर सेकेंडरी प्रतापगंज ,ज्ञानेंद्र शुक्ला हायर सेकेंडरी कन्या हनुमना, केसरी प्रसाद प्रजापति हायर सेकेंडरी प्रतापगंज, शैलेश कुमार शुक्ला हायर सेकेंडरी कन्या  स्कूल हनुमना ,अखिलेश कुमार द्विवेदी हायर सेकेंडरी बालक गौरी ,महेश प्रसाद यादव हायर सेकेंडरी मझगवां, ब्रिजेंद्र प्रसाद द्विवेदी हायर सेकेंडरी गौरी ,राघवेंद्र पाठक हायर सेकेंडरी बालक हनुमना ,उमाशंकर मिश्र हायर सेकेंडरी तिलिया, जितेंद्र कुमार तिवारी हायर सेकंडरी  तिलिया बंशलाल सिंह व चंदन सिंह हायर सेकेंडरी पिपराही ,आदि  ने सामूहिक इस्तीफा कलेक्टर को  दिया ।