बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
जबलपुर में मिले चार और कोरोना पॉजिटिव
जिले में कोरोना संक्रमित बढ़कर हुए 31
जबलपुर - आईसीएमआर लैब से आज बुधवार को 64 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स और प्राप्त हुई है । इनमें से द 4 को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है । कोरोना संक्रमित पाये गये इन दो व्यक्तियों में से एक चांदनी चौक हनुमानताल निवासी 38 बर्षीय निजामुद्दीन हैं जो शायदा बेगम के परिवार के हैं । शाहिदा बेगम का नाती 21 वर्षीय मोहम्मद फैजान भी पॉजिटिव पाया गया है, पीडीएस दुकान चलाने वाला गोहलपुर निवासी 25 वर्षीय रौनक सोनकर भी को रोना संक्रमित मिला है इसके अलावा पाजिटिव पाये गये 38 बर्षीय संजय खटीक ग्वालियर के हैं और कल ही ट्रक से यहां पहुंचे थे । उन्हें ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट से ही लक्षण पाये जाने पर विक्टोरिया हॉस्पिटल भेज दिया गया था । आज बुधवार की रात को मिली शेष 62 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं । इस तरह जबलपुर में संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 31 हो गई है । इनमे से एक चांदनी चौक निवासी शायदा बेगम को मृत्यु के बाद लिये गये सेम्पल के परीक्षण में पाजिटिव पाया गया था । जबलपुर में अभी तक सात संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं ।
: वहीं जबलपुर में ही गोराबाजार में किसान के साथ पुलिस द्वारा की गई पिटाई का मामला किसान की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर लगाये थे मारपीट के आरोप पुलिस कर्मियों के निलंबन के बाद थाना प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव पर भी गिरी गाज गोराबाजार थाना प्रभारी को किया गया निलंबित।