बड़ी खबर हेड लाइन
अशोक मिश्रा की कलम से
🔏 *कोरोना के 7 मरीजो कि रिपोर्ट आई पॉजिटिव*
अलीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को भी 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि जेएन मेडीकल कॉलेज से 7 लोगो की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उनके परिवार को क्वारन्टीन कर दिया गया है तथा कोरोना संक्रमितों को एल1 अस्पताल में भर्ती किया गया है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के 1 किमी. के एरिया को सील कर नगर निगम द्वारा सेनिटाइज कार्य कराया जा रहा है। कोरोना पॉजिटिव में 70 वर्षीय महिला निवासी हबीब पेंटर वाली गली, ऊपर कोट, 30 वर्षीय व्यक्ति निवासी कुरैशियान गली, सराय मिया, 8 वर्षीय बालक निवासी बाईपास, सराय मिया, 35 वर्षीय व्यक्ति निवासी कुरैशियान, गली हाथी वाला पुल,13 वर्षीय बालक निवासी कुरैशियान, हाथी का पुल, 25 वर्षीय युवक निवासी उस्मानपाड़ा, हबीब पेंटर वाली गली, 45 वर्षीय व्यक्ति निवासी कुरैशियान गली सराय मिया हैं।डीएम ने बताया है कि अब तक जनपद में 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसमें से एक मरीज की मृत्यु एक मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुका है। शेष 22 मरीज अभी एल1 अस्पताल में भर्ती हैं। डीएम ने लोगों से लॉक डाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहने की अपील की है। अपने घर पर रहें, सुरक्षित रहें।
🔏 *शहर को योजनाबद्ध तरीके से किया जाए सेनेटाइजेशन : आगा यूनुस*
कांग्रेस नेता आगा यूनुस ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव में सैनिटाइजेशन का बहुत महत्व है। लॉक डाउन वन जो करीब उत्तर प्रदेश में 24 दिन का रहा। उस समय का उपयोग करते हुए नगर निगम को पूरे शहर का कोना कोना योजनाबद्ध तरीके से सैनिटाइजेशन का कार्य कर देना चाहिए था। लेकिन लाकडाउन का द्वितीय चरण का भी करीब 13 दिन बीत चुका है पर सैनिटाइजेशन के कामों मे योजनाबद्ध तरीके से कार्य दिख नहीं रहा है। शहर के विभिन्न इलाकों से सैनिटाइजेशन ना होने की शिकायतें लोग कर रहे हैं। दो-तीन दिन पहले नगर निगम ने बड़ी गाड़ियों के लिए अलग लोगों को भी सेनेटरी इस्पेक्टर से अलग जिम्मेदारी दी थी। जिन सेनेटरी इंस्पेक्टर के अधीन कूड़ा नाली नाला की सफाई आती है वह अब सैनिटाइजेशन का बोझ उठाएंगे। जबकि पहले ही कूड़े और नाली की समस्या की शिकायतें जगजाहिर हैं। जिन जगहों पर ट्रैक्टर या उससे बड़ी गाड़ी भेजनी चाहिए वहां पीठ वाली छोटी मशीन भेजकर खानापूरी की रही हैं। कुछ शिकायतों का निपटारा कंट्रोल रूम पर भी कई दिन बाद भी पूरा नहीं हो पा रहा। इधर कुछ दिनों से मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है इसलिए जरूरी है कि जगहों की परिस्थिति को देखकर बड़ी गाड़ी नहीं तो उससे छोटी भेजकर पूरे शहर को योजनाबद्ध तरीके से जल्द से जल्द सैनिटाइजेशन किया जाए।
🔏 *हरियाणा से आये 32 लोगो को आरजे इंटर कॉलेज में ठहराया*
लॉक डाउन में अन्य जनपद व प्रदेशों में फंसे लोगों को शासन-प्रशासन अपने गृह जनपदों में लाने का कार्य कर रहा है। जिसके चलते सोमवार को खैर के आरजे इंटर कॉलेज रायपुर स्थित शेल्टर होम में हरियाणा आए 32 लोगों को ठहराया गया है। एसडीएम खैर अंजुम बी ने शेल्टर होम रायपुर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसमें सभी लोगों को बैठा कर उनकी समस्या का समाधान किया तथा उनको सैनिटाइजर मास्क वितरित किए। अधीनस्थों को निर्देश दिया गया है कि दिन में दो बार सेनिटाआइजेशन होना चाहिए। डॉ बृजेश एमओआईसी को बोल कर एक मेडिकल स्टोर बना दिया है जिससे हर समय दवाएं उपलब्ध रहें। कम्युनिटी किचन स्टार्ट हो गया है सभी लोगों को ताजा भोजन मिलने लगा है छोटे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था भी करा दी गई है।
🔏 *रमजान माह में नगर निगम करे जलापूर्ति : परवेज अहमद*
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष परवेज़ अहमद ने कहा कि नगर निगम को रमज़ान के माह में जलापूर्ति का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जलापूर्ति ठप होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है हम बिजली, पानी, सफाई, स्ट्रीटलाइट व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने को पहले ही आगाह कर चुके हैं। लॉक डाउन का पालन करने में जनता को किसी भी तरह की दिक्कत ना होने पाए यह ख्याल नगर निगम सहित संबंधित विभागों को रखना होगा। हमें जनता से लॉकडाउन को सफल बनाने में सहयोग मिल रहा है अब केंद्र सरकार को देश की राशन प्रणाली के माध्यम से सभी राशन उपभोक्ताओं को 10 किलो अनाज 1-1 किलो दाल, सरसों का तेल, चीनी, नमक साबुन प्रति यूनिट के हिसाब से देना चाहिए तभी हम लॉकडाउन को शत-प्रतिशत सफल बना सकते हैं। अब खाली सुझावों और अपीलों से काम नहीं चलेगा सरकार को मुट्ठी खोलकर जनता के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार को जांच का दायरा बढ़ाना चाहिए और मेडिकल कॉलेज एएमयू को 100 वेंटीलेटर आईसीयू देने चाहिए।
🔏 *छर्रा विधायक ने क्षेत्र के गांव में कराया सेनेटाइज का कार्य*
छर्रा विधायक ठा. रवेंद्रपाल सिंह ने सोमवार को विजयगढ़ के गोलारा, गोलारा नगला, उदयपुर, लाला नगला, कठेरा, बंजारा नगला, बघेल नगला गांव को सेनेटाइज कराया। इसके पश्चात उन्होंने अकराबाद के गांव जिरोली हीरा सिंह में सेनेटाइजेशन कराया। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए कहा। लोगों को लॉकडाउन का पालन करने और घरों में रहने के लिए कहा।
🔏 *विवेक बंसल ने लोगों को बांटी खाद्य सामिग्री, क्षेत्रों को किया सेनेटाइज*
लॉकडाउन से प्रभावित ग़रीब लोगों की सहायता के लिये कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने खिरनी गेट स्थित बाड़ा गौहर अली, बराई आदि में दलित (बाल्मीकि समाज) के लोगों में और तुर्कमान गेट के दलित बाहुल्य क्षेत्र, मैरिस रोड स्थित इस्लामाबाद भट्टे व रावणटीला क्षेत्र के पिछड़े इलाके निधिवन कॉलोनी में ज़रूरतमन्द लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की। इस क्षेत्र में लोगों को मास्क वितरण सैनीटाईज़ेशन भी किया । इसके बाद उन्होंने रेलवे रोड स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय, मैरिस रॉड स्थित जावेद गैस वाली गली में आवासीय अपार्टमेंटों तथा अमीर निशां स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में सैनीटाईज़ेशन किया । इस अवसर पर एमएल पापा, गोपाल मिश्रा, संजय कुमार, गौरव प्रताप सिंह, सीमा शर्मा, मोहम्मद जावेद, प्रदीप रावत, अविनाश शर्मा, आनंद बघेल, नितेश कुमार, सागर सिंह तौमर, दिलीप शेखर, पिंकू बघेल, उमेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
🔏 *सासनी में अजान पर पाबंदी को लेकर पूर्व विधायक कमिश्नर से की शिकायत*
अलीगढ़ मंडल के हाथरस जिले में अज़ान पर पाबंदी को लेकर सोमवार को पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह ने कमिश्नर गौरीशंकर प्रियदर्शनी से शिकायत की है। जिसपर कमिश्नर ने पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान का ज्ञापन लिया और उन्हें आश्वासन दिया है कि वह इस गंभीर मुद्दे पर जिलाधिकारी हाथरस से बात करेंगे और जल्द ही समस्या का समाधान निकालेंगे। हाजी जमीर उल्लाह खान ने बताया कि कमिश्नर ने कहा कि वे इस मसले पर गंभीर हैं और जिलाधिकारी हाथरस से बात करके जल्द ही इस मसले को खत्म कर देंगे।
🔏 *अनावश्यक बाहर निकलकर प्रशासन की नहीं बढ़ाएं दिक्कत : रंजन राना*
एस्ट्रोनोमी क्लब ने काशीराम आवास योजना के आवासों में रह रहे परिवारों को खाने के पैकेट वितरित किए। जिसमें प्रो. राहुल कुमार ( कैटर ) ने बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया। समिति के अध्यक्ष संजय खत्री ने कहा कि लॉक डाउन के साथ साथ मौसम ने भी करवट ली है और इस समय बड़ों के साथ बच्चों पर भी बदलते मौसम का असर सबसे ज्यादा होगा। इसलिए सब लोग दुगनी जिम्मेदारी से घर पर रहें, सुरक्षित रहें। संस्था के प्रवक्ता रंजन राना ने कहा कि रमज़ान का समय चल रहा है, लोगों को चाहिए कि वह नियत समय पर दूरी का खयाल रखते हुए, आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करें तथा अनावश्यक रूप से बाजारों की रंगत निहारने बाहर न निकलें। यह समय परीक्षा का है और सब को मिलकर साथ देना चाहिए। इस अवसर पर संतोष कुमार, देवेन्द्र शर्मा, जयकिशन दीक्षित, दुष्यन्त कुमार, मनीष सारस्वत, समीर ठाकुर,देश दीपक,दिलीप कुमार, व संजीव खत्री मौजूद रहे।
🔏 *समन्वय समिति समाजसेवियों के कॉर्डिनेशन ग्रुप ने 62 हजार परिवारों तक पहुंचाई मदद*
कांग्रेस नेता आगा यूनुस ने बताया कि समन्वय समिति समाजसेवियों का कॉर्डिनेशन ग्रुप ने अभी तक करीब 62 हजार परिवारों तक राशन किट पहुंचाकर मदद की है। समन्वय समिति बनाने में समाजसेवी मुफ्ती अब्दुल्लाह, पूर्व एमयूएसयू प्रेसिडेंट सलमान इम्तियाज, मुफ्ती खालिद, रुमी, शारिक, एम यू असिस्टेंट प्रोफेसर कुर्तुल एन आदि लोगो की अहम भूमिका रही है। आगा यूनुस ने कहा कि अलीगढ़ में कोल विधानसभा में करीब 30 क्षेत्रो और शहर विधानसभा में 35 क्षेत्रों तथा करीब 8 गांवों तक राशन किट पहुंचाई गई है। इस काम में करीब 20 सामाजिक संस्थाएं जिनमें खिदमत ग्लोबल चैरिटेबल ट्रस्ट, जमात इस्लामी हिंद, दारुल मुखलीसीन, परछाई, फैजाने मुस्तफा, टीम रैयान मस्जिद, एसआईओ, अल खैर सोसायटी, फलाह ए मिल्लत, अल कलाम फाउंडेशन, नसीम द ब्रिज, डक पॉइंट एमयू टीचर्स टीम, एसजीएम इंटरप्राइजेज, इंसानियत फाउंडेशन, सोच, मेडिक्स तथा करीब 25 समाजसेवी मुफ्ती खालिद हमीद, मुफ्ती अब्दुल्ला शमीम नदवी, पूर्व एमयूएसयू प्रेसिडेंट सलमान इम्तियाज , आसिम अख्तर (रूमी), शारिक कमाल, डॉक्टर मुसव्विर, डॉक्टर तारीक, रियाज अख्तर,मोहम्मद अनीस , मोहम्मद गफूर, व अन्य तथा करीब 70 वॉलिंटियर काम कर रहे है।
🔏 *एसडीएम अतरौली ने शिकायत पर गेंहू क्रय केन्द्र का किया निरीक्षण*
डीएम चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम अतरौली पंकज कुमार ने अतरौली एफसीआई के गेंहू क्रय केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम अतरौली को कुछ लोगों द्वारा शिकायत मिली कि एफसीआई अतरौली के गेंहू क्रय पर खरीद नहीं हो रही। इसी क्रम में केंद्र पर पहुंच कर देखा तो खरीद हो रही थी। 2:30 बजे तक 265 कुंतल खरीद हो चुकी थी, क्रय केंद्र पर कोई किसान शिकायत कर्ता नही मिला।