ग्राम पंचायत केल्हौरी में जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा अनाज सचिव की मनमानी से ग्रामीण परेशान

ग्राम पंचायत केल्हौरी में जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा अनाज सचिव की मनमानी से ग्रामीण परेशान



अनूपपुर। प्रदीप मिश्रा - 8770089979




जहाँ एक ओर देश व प्रदेश कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहे हैं वहीं शासन प्रशासन ने गरीब एवं जरूरतमंदों के लिए अनाज की व्यवस्था भी कराई है लेकिन अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत केल्हौरी में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है यहां पर सचिव की मनमानी के चलते लोगों को अनाज नहीं मिल पा रहा है लगातार इसकी शिकायत भी की गई लेकिन सचिव अपने आपको खुद ही कानून समझते हैं रोज एक नया कानून बताकर गरीब जरूरतमंदों को पंचायत से हटा देते हैं वहीं इनके बोल ऊंचे स्वर में होते हैं जोकि ग्रामीण भी डर भय खाते हुए चले जाते हैं देखा जाए तो ग्राम पंचायत केल्हौरी में अधिकतर किसान वर्ग भी है व गरीब वर्ग भी हैं लेकिन जो अनाज आए उनको गरीबों और जरूरतमंदों में ना बांट कर मुंह देखी कार्य किया गया है सचिव की शिकायत जिला आपूर्ति अधिकारी ने भी की उन्होंने कहा यहां से ऐसी कोई समस्या नहीं है सचिव खुद ही पंचायत नहीं आते हैं इतनी बड़ी समस्या से देश प्रदेश जूझ रहा है वही सचिव अपने दायित्वों का निर्वाहन ना करते हुए घर में बैठने का कार्य कर रहे हैं और रोज एक नया कानून बताकर खुद काम से मुक्ति पाना चाहते हैं ग्राम पंचायत केल्होरि के सचिव द्वारा कई ऐसे घोटाले भी किए गए हैं जिसका जिक्र अभी जनता नहीं करना चाहती है उनका कहना है अभी देश प्रदेश समस्या से जूझ रहा है हमें हमारा अधिकार चाहिए केंद्र व राज्य शासन जो कहे हैं वह हमें चाहिए सरपंच सचिव द्वारा अगर समय रहते हुए गरीबों की समस्या नहीं सुनी गई तो पंचायत में कभी भी विवाद बढ़ सकता है