बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
*घर से दो लड़के साइकल से निकले घूमने दोनों की देवी जी नदी में डूबने से हुई मौत*
मैंहर। देवी जी चौकी अंतर्गत उदयपुर निवासी दो लड़के एक 10 वर्ष दूसरा 12 अपने घर से साइकल पर घूमने निकले सुबह करीब 10 बजे रास्ते मे दोनों ने साइकल खड़ी कर बंधा में नहाने लगे और दोनों ही ही डूब गए जब काफी देर तक घर नही लौटे तो घर वालो ने खोज बिन सुरु की तो बंधा में कपड़े व साइकल मिली जिसके आधार पर लोगो ने दोनों की तलाश सुरु कर दिया काफी मशक्कत के बाद दोनों की शव मिली देवी जी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुटी।