गेहूं उपार्जन केन्द्र रिमारी में बारिश के कारण मैदान में भरा पानी गेहूं पूरी तरह भींगा

*🅱️ब्रेकिंग न्यूज़*


अशोक मिश्रा की कलम से


*🔥हर खबर पर हमारी नजर*
🧾🧾🧾🧾🧾🧾🧾🧾🧾
*गेहू उपार्जन केंद्र रिमारी मे तूफान की वजह से केंद्र मे रखा गेहू पूरी तरह से भीगा व मैदान में भरा पानी*
====$====$====$====$===
जवा तहसील अन्तर्गत गेहू उपार्जन केंद्र रिमारी मे आधी तूफान से पूरी तरह से तबाही मचा के रख दिया केंद्र मे रखा गेहू पूरी तरह से भीग गया है जबकि केंद्र मे पूरी तरह से पानी भर गया है तथा लोगों की खरीदी केंद्र मे  गेहू खरीदने की प्रक्रिया रूक गयी है हमारे संवाददाता ने फोन पर समिति प्रबंधक से बात की तो बताया कि खरीदी केंद्र मे सब शान्ती से सोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कार्य कराया जा रहा था लेकिन बारीश व तूफान की वजह से अव्यवस्था फैल गयी है सभी जगह पानी भरने से कार्य मे बाधा आ रही है लेकिन बहुत जल्द ही खरीदी केंद्र फिर से कार्य सुचारू रूप से चालू कराया गया है जिला प्रशासन को इस जानकारी से अवगत करा दिया गया है