दिल्ली के बाद पाच और राज्य बढ़ाना चाहते हैं लॉक डाउन देखिए वो कौन कौन राज्य हैं

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*दिल्ली के बाद पांच और राज्य बढ़ाना चाहते हैं लॉकडाउन, कल ले सकते हैं फैसला...??*


*नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ रहे है। ऐसे में दिल्ली सरकार द्वारा बनाई गई कोविड-19 मामलों की कमेटी ने लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया है। कमेटी का सुझाव है कि दिल्ली में लॉकडाउन को 16 मई तक के लिए बढ़ाया जाना चाहिए।*


वहीं महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब और ओडिशा ने शनिवार को अपने-अपने राज्यों में तीन मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाने का संकेत दिया है। यहां हॉटस्पॉट क्षेत्रों में किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी।


इसके अलावा छह अन्य राज्यों- गुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक का कहना है कि वह केंद्र सरकार के आदेश का पालन करेंगे। वहीं असम, केरल और बिहार का कहना है कि वह सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की बैठक के बाद फैसला लेंगे।


बतादें कि देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 26496 पहुंच गई है।  वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 824 पहुंच गया है। इसके अलावा अब तक 5804 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। भारत में कोरोना के 19868 एक्टिव केस हैं।