Corona के खिलाफ सफाई कर्मियों की जंग जारी

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


कोरोना के खिलाफ़ नगर निगम के सफाई कर्मियों की जंग जारी।
---------------------------------
रीवा। कोरोना के खिलाफ़ नगर निगम रीवा के सफाई कर्मियों की जंग जारी है। संभागायुक्त एवं प्रशासक नगर पालिक निगम रीवा डॉ. अशोक कुमार भार्गव के मार्गदर्शन में निगमायुक्त अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार सम्पूर्ण शहर को सेनेटाइज किया जा रहा है एवं साफ-सफाई, जल प्रदाय जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये समय-समय पर कर्मचारियों से समीक्षा लगातार की जा रही है। उपायुक्त एसके पाण्डेय, स्वास्थ्य अधिकारी भागीरथ गौर द्वारा शहर के वार्ड-02 सम्राट नगर निपनिया तथा वार्ड-03 दीनदयालधाम कालोनी का निरीक्षण करते हुये सफाई मित्रो को समझाइस दी गई कि कचरा की सफाई के साथ समय पर कचरा का उठाव आवश्यक है तथा नालियो के किनारे की घास भी आवश्यक रूप से निकाले। 
नाला गैंग के 38 कर्मचारियों द्वारा वार्ड-07 बोदाबाग हाउसिंग बोर्ड का बडा नाला तथा वार्ड-04 खैरा बस्ती का नाला साफ कराया गया। करहिया सब्जी मण्डी में सफाई कार्य कराया गया तथा कचरा निपटान हेतु उठवाया गया। 
नगर निगम द्वारा सेनेटाइजेशन का कार्य स्प्रे मशीन से पुलिस कन्ट्रोल रूम, कलेक्ट्रेट, संभागीय कमिश्नर बंगला व कार्यालय, ज्ञानोदय विद्यालय, नगर पालिक निगम कार्यालय, लोकायुक्त एसपी कार्यालय, वार्ड-18 जीडीसी गर्ल्स  कालेज में कराया गया। रात्रिकालीन सफाई अस्पताल चैराहा, धोबिया टंकी, पीटीएस, सिरमौर चैराहा, सब्जी मण्डी, घोड़ा चैराहा, पड़रा, जय स्तंभ, शिल्पी प्लाजा, चिरहुला मंदिर, साॅई मंदिर आदि सभी कर्मशियल क्षेत्रों की साफ-सफाई कराई गई। 
निगमायुक्त अर्पित वर्मा ने शहर वासियो से अपील की है कि कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिये लाकडाउन का पालन करते हुए बिना कारण घर से न निकले, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें तथा स्वच्छता का ध्यान रखे व निगम कर्मचारियो का सहयोग करे।


Popular posts
हत्या के पांच दिन बाद भी प्रशासन ने पीड़ित परिवार की नहीं ली सुध
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image