भगवती मानव कल्याण समिति सिरमौर द्वारा पत्रकारों का किया गया सम्मान

बड़ी खबर 
सिरमौर_रीवा
अशोक मिश्रा सह संपादक विराट वसुंधरा 


भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा सिरमौर ने मास्क, तौलिया,एवं नमकीन देकर किया सम्मान


भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा  सिरमौर के द्वारा नगर परिषद सिरमौर के  मुख्य नगरपालिका अधिकारी,स्वच्छता निरीक्षक कृपाशंकर मिश्र के मार्गदर्शन में नगरपरिषद प्रांगण में  भगवती मानव कल्याण शाखा सिरमौर के पदाधिकारी व सदस्यगणों बीरेन्द्र प्रसाद मिश्र,अजय जायसवाल,संतोष गुप्ता,विशम्भर गुप्ता आदि के द्वारा सर्वप्रथम स्वच्छता निरीक्षक, मदन मोहन शर्मा मुख्य लिपिक अजय कुमार पांडेयअस्वनी तिवारी रामनारायण शर्मा, आदि पदाधिकारियों के साथ ही साथसमस्त सफाई कर्मचारी गण धीरज,स्वीपर, राजेश,रमाकांत,गीता बाई कोल,आकाश कुमार मेहतर, जगदीश मेहतर आदि एवम कार्यलय के समस्त  कर्मचारीगण को मास्क, तौलिया,और नमकीन की पैकिट देकर सम्मानित किया गया इतना ही  पत्रकारगण भी इस कोरोना वायरस,cov__19    प्रशासन के सहयोग में अपनी अहमभूमिका का निर्वहन कर रहे है अपनी जान को जोखिम में डालते हुए प्रशंसनीय कार्य कर रहे है जिसमें  भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों के द्वारा पत्रकार अशोक मिश्रा सह संपादक विराट वसुंधरा,कमलेंद्र सिंह पत्रकार,एवम् भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रांतीय  महासचिव व सिरमौर ब्यूरोचीफ बीरेन्द्र प्रसाद मिश्र,व नरेंद्र गौतम,भोला प्रसाद मिश्र, आदि पत्रकार गणों को मास्क,तौलिया,नमकीन पैकेट आदि देकर सम्मान किया गया साथ ही श्री कृपाशंकर मिश्र जी के द्वारा यह बक्तव्य दिया गया कि कोरोना वायरस रूपी महामारी से जंग जीतने के लिए  अपने,-अपने घरों में रहे एवं लॉक डाउन का  पूर्ण रूप से पालन करे और ऐसे समाजसेवी संगठनों का  एवं पत्रकार-गणों  का इस परिस्थिति  में शासन-प्रशासन का सहयोगी बने रहने के लिए नगरपरिषद  सम्मान  करती है,और पत्रकार बंधुओं द्वारा जो सहयोग की अपेक्षा की जाएगी तो नगरपरिषद सदैव तैयार है।


Popular posts
हत्या के पांच दिन बाद भी प्रशासन ने पीड़ित परिवार की नहीं ली सुध
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image