भारतीय स्टेट बैंक करा रहा घर घर सुविधा उपलब्ध

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*शहडोल।* *भारतीय स्टेट बैंक* घर-घर *उपलब्ध करा रहा सुविधा,* *जयसिंहनगर शाखा* लोगो *उपलब्ध* करा रहा *डोर-टू-पैसा,* *शाखा प्रबंधक गोविंद गुप्ता* के *नेतृत्व* में *बैंक कर्मी पहुंच रहे* *गांव-गांव* पैसा, *लॉकडाउन के दौरान* हितग्राहियों के *खाते से घर पर कर रहे पैसे का आहरण,* *करकी, कोठिगढ़, भैसहा, कानाड़ीखुर्द, सीधी, वनसुकली, कौआसरई, बिजहा, सेमरा, मसीरा, बरना, निगाई, ढोलर, मोहनी, चितराव, मसियारी, सरवारी, बांसा, पहाड़िया* में *बैगा विकास, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, किसान मानधन, जन धन* आदि *खातों से उपभोक्ताओं* का पैसा कर रहा *आहरण,* *सोशल डिस्टसिंग* का रखा जा रहा है *विशेष ध्यान।*