बीट प्रभारी की भूमिका सदिग्ध रिपोर्ट न लिखने पर पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


खेत से फसल काटने की रिपोर्ट न लिखने पर पुलिस अधीक्षक  से शिकायत
➖➖➖➖
मामला थाना रायपुर कर्चुलियान
 बीट प्रभारी की भूमिका संदिग्ध
➖➖
रीवा
फरियादी सियाशरण केवट पिता राम गरीब केवट निवासी रायपुर कर्चुलियान बीते दिनांक 7, 4, 2020 को को थाने में आकर आवेदन दिया गया  कि मेरे खेत से करीब 1 एकड़ में अरहर की फसल बोई थी जिसे बीती रात चोरों द्वारा काट लिया गया है फरियादी द्वारा आवेदन में नाम  आरोपियों के  बताए थे शिवनारायण कुंजीलाल पिता बिहारी लाल केवट द्वारा रात्रि में फसल काटी गई है लगातार बीट प्रभारी द्वारा जांच के नाम पर हिला हवाली की जा रही थी यहां तक कि आरोपियों से ना तो पूछताछ की गई ना ही उक्त आशय की रिपोर्ट दर्ज की गई तब फरियादी द्वारा जिले के पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई की आरोपियों पर कार्यवाही की जाए एवं आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है बीट प्रभारी द्वारा यह कहा जा रहा है कि तुम्हारी रिपोर्ट नहीं लिखेंगे ।