बीआरसीसी सिरमौर ने नियम विरुद्ध जूनियर को सह खातेदार बनाकर आहरित की राशि।
👉90 हजार रुपए किया आहरित..
रीवा। सिरमौर बीआरसी प्रवेश कुमार तिवारी ने शासन के आदेशों को धता बताकर 90 हजार की राशि का एकमुश्त आहरण किया।
उक्त के संबंध में जानकारी मिली है कि आहरण संवितरण के लिए बीआरसी एवं वरिष्ठ बीएसी का सह खाता होता है। बरिष्ठ बीएसी अहिरवार के होते हुए भी बीआरसीसी सिरमौर प्रवेश तिवारी ने श्रीमती पांडे जो कि बीजीसी के पद पर पदस्थ हैं उन्हें सह खातेदार बनाकर नियम विरुद्ध राशि आहरित की और उसका बकायदा कमीशन वरिष्ठ कार्यालय को भेज दिया। बीआरसीसी सिरमौर पर कोई पहला आरोप नहीं लगा है इससे पहले भी रीवा बीआरसीसी रहते हुए गमन के आरोप लक चुके हैं। जिसमें तत्कालीन कलेक्टर ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने एफआईआर तक की अनुशंसा की थी लेकिन कोई कारवाई नहीं की गई। वहरहाल अब देखना यह है कि कमीशन प्राप्त करने के बाद भी वरिष्ठ अधिकारी नियमों को दरकिनार करने वाले बीआरसीसी सिरमौर प्रवेश तिवारी के खिलाफ क्या कार्यवाही करते हैं।