बैकुन्ठपुर पुलिस ने मुड़ियारी गांव मे हुए एक व्यक्ति की ह्त्या मामले मे 24 घण्टे के अंदर 4 आरोपियो को गिरफ्तार कर किया खुलाशा,
रीवा- बैकुन्ठपुर क्राईम न्यूज़
रीवा। पुलिस अधीक्षक आबिद खान व Asp शिव कुमार वर्मा के निर्देशन व सिरमौर sdop के मार्गदर्शन पर
बैकुन्ठपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु Dsp रूपेंद्र धुर्बे जो मय पुलिस स्टॉफ के कार्यवाही करते हुए
बैकुन्ठपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सथिनी के मुड़ियारी गांव मे विगत दिनो हुई एक व्यक्ति रामसखा तिवारी की ह्त्या मामले मे पुलिस ने कड़ी कार्यवाही कर महज 24 घण्टे के अंदर 4 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही पुलिस ने घटना मे प्रयुक्त औजार जिसमे लोहे की राड व डंडे भी बरामद कर लिया गया है,
*गिरफ़्तार आरोपी-*
• मधुरा तिवारी- पिता/ राम चंद्र तिवारी उम्र- 60, • भागवत तिवारी- पिता राम चंद्र तिवारी उम्र- 54, • परमानंद तिवारी उर्फ रिंकू- पिता बाल कृष्ण तिवारी उम्र- 32 • दिलीप तिवारी उर्फ गोलू- पिता बाबू लाल तिवारी उम्र- 25
जो सभी निवासी ग्राम मुड़ियारी थाना बैकुन्ठपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज न्यायालय मे पेशकर जेल भेज दिया गया है,
गौरतलब हो कि 15 अप्रैल की सुबह रामसखा तिवारी जिनका पारिवारिक जमीनी विवाद चलते खेत मे अपने पुत्र के साथ अरहर की फसल काटते समय दर्जन भर से ज्यादा लोग राड व डंडे से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया था,
*कार्यवाही टीम मे-*
बैकुन्ठपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु Dsp रूपेंद्र धुर्बे, उप निरीक्षक दीपक त्रिपाठी, asi शोभा सिंह, प्रधान आर रोहिणी तिवारी, आरक्षक विवेक यादव, आर महेंद्र पाठक, आर मनोज निनामा व आर बहादुर डामोर शामिल रहे।