अनन्या पैकजिंग फैक्ट्री में लगी बेकाबू आग

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की रिपोर्ट


*पैकेजिंग फैक्ट्री में आग लगी, फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियों ने 4 घंटे के बाद काबू पाया, 2-3 करोड़ के नुकसान का अनुमान* भोपाल/रायसेन. मंडीदीप स्थित अनन्या पैकेजिंग फैक्ट्री में शनिवार को सुबह करीब 8बजे आग लग गई। मौके पर भोपाल-रायसेन और मंडीदीप स्थित कंपनियों की 22 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया। 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फायर ब्रिगेड ने आग तक पानी पहुंचाने और रास्ता बनाने के लिए जेसीबी से फैक्ट्री के अंदर तोड़फोड़ भी की। बताया जा रहा है आग लगने से 2-3 करोड़ का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शर्म्ट सर्किट बताया जा रहा है।इस फैक्ट्री में फोम और गत्ते बनाया जाता है। 24 मार्च को लॉकडाउन के चलते फैक्ट्री बंद हो गई थी और इसे 21 अप्रैल को संभवत चालू होना था, इसे लेकर तैयारियां भी चल रही थीं। यह फैक्ट्री एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल की है। आग लगने की सूचना मिलने पर अग्रवाल समेत मंडीदीप के उद्योगपति मौके पर पहुंचे। शुरुआत में जब फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंचीं तो फायर फाइटर की मदद से आग को बुझाने के प्रयास किए गए।