आपका रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकता हैःरामशंकर मिश्र।

आपका रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकता हैःरामशंकर मिश्र।


रीवा। एक मैसेज रामशंकर मिश्र प्रदेश संगठन प्रभारी, मध्य प्रदेश बजरंग सेना ने देखा और चल दिये रक्तदान करने 
एक अपरिचित व्यक्ति के लिए मानवीय संवेदनाएं होना मनुष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण है जिसे रक्त दिया जाता है उसकी जिंदगी के लिए वैसे तो कई सामाजिक संस्था और रक्तदाता जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करने का पुनीत कार्य करते हैं और रामशंकर मिश्र भी उन लोगों में शामिल हो गए जो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे लोगों के लिए संजीवनी से कम नहीं हैं इस समय लॉक डाउन होने के कारण हॉस्पिटल में  ब्लड नहीं मिल पा रहा है। 
विंध्या हास्पिटल रीवा में भर्ती कैंसर के मरीज ने 
पहले विंध्या हॉस्पिटल में बात की शायद ब्लड का प्रबंध हो जाए लेकिन डॉक्टरों द्वारा असमर्थता जाहिर की गई, मरीज को यह नहीं पता था कि कोई फरिश्ता मेरी जान बचाने आ जाएगा और हुआ भी ऐसा कि ब्लड के लिए परेशान पीड़ित को पूछते हुए मरीज के पास जाकर खड़े हों गए एक मजबूर और परेशान कैंसर से पीड़ित व्यक्ति को ब्लड डोनेट कर रामशंकर मिश्र ने पुनीत कार्य किया है।
      साथ ही रामशंकर मिश्र ने कहा कि सभी लोगों से निवेदन है इस समय जहां हॉस्पिटलों में ब्लड यूनिटों की कमी है, अगर मौका मिले तो आप भी रक्तदान अवश्य करें। या किसी के जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है।


Popular posts
हत्या के पांच दिन बाद भी प्रशासन ने पीड़ित परिवार की नहीं ली सुध
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image