आकाशीय बिजली गिरने से ०९ लोगो की मौत

*बड़ी खबर बिहार से -*


अशोक मिश्रा की कलम से


*आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई है।*


कई लोग झुलस गए है. यह घटना छपरा के मखदूमगंज दियारा इलाके की है. 
घटना के बारे में बताया जा रहाा है कि खलपुरा गांव में रविवार की सुबह दर्जनों लोग सुबह में जमीन का मापी करा रहे थे. तभी अचानक मौसम खराब हो गया तथा बारिस होने लगी. लोग बारिश से बचने के लिए पास में स्थित सामुदायिक भवन और फूस झोपड़ी छुप गए. इस बीच आंधी-पानी के बीच ठनका गरजने लगा. लोग जिस सामुदायिक भवन में छुपे थे उसी पर अचानक ठनका गिर गया. जिस कारण इस हादसे में लगभग 16  लोग गंभीर रूप से झुलस गए. जिसमे 9 लोगों की मौत हो गयी।


इस घटना में 7 लोग गंभीर रूप से झुलसे गए. प्रशासन द्वारा सभी को स्थानीय छपरा सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है.  ग्रामीणों का कहना है कि सुबह में अचानक अंधेरा छा गया तथा आंधी के साथ गरज के साथ बारिश होने लगी. जमीन का मापी करा रहे लोग बारिश से बचने के लिए दर्जनों लोग एक स्थान पर सभी छिपे थे सभी के हाथ में मोबाइल फोन था.  संभवतः मोबाइल फोन के रेडिएशन के कारण अचानक आकाशीय बिजली गिर गयी. बिजली गिरने के साथ बहुत तेज आवाज के साथ वहां आग उठने लगी ।