💥 *बड़ी खबर*💥
अशोक मिश्रा की कलम से
*27 अप्रैल तक बंद रहेंगी किराना, सब्जी सहित सभी दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया टोटल लॉक डाउन का आदेश*
मध्यप्रदेश की न्यायधानी जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज रात से 27 अप्रैल तक जिले में टोटल लॉकडाउन का निर्देश जारी किया है। इस दौरान जिले में किराना और सब्जी की दुकानें भी बंद रहेंगी। वहीें, जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी और निजी कार्यालय बंद रहेंगे। बताया जा रहा हैकि इस दौरान ठेले में सब्जी बेचने वालों और दूध व्यापारियों को छूट दी गई है। सुबह 6 से 8 और शाम 6 से 8 बजे तक दूध की बिक्री की जा सकेगी। जबकि ठेला संचालक सब्जी विक्रेता ही सब्जी का वितरण कर सकेंगे। यह आदेश कलेक्टर भरत यादव ने जारी किया है।