25 ki संख्या में बॉम्बे से रीवा पहुंचे श्रमिक

बड़ी खबर


*_✍️अशोक मिश्रा की कलम से....✍️_*


*_मुम्बई से 25 की संख्या में  श्रमिक पहुचे रीवा जिले के ग्राम नादा रीवा प्रसाशन सहित सिरमौर sdm को नही लगी भनक_*


*_ग्रामीणजनों के जानकारी देने के बाद सरपंच और सचिव के द्वारा बोला गया कि हम क्या करें हमे प्रसाशन के द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नही कराई गई है_*


रीवा जिले के तहशील सिरमौर ग्राम नादा के लगभग 25 की संख्या में युवा लड़के जो मुम्बई शहर में विभिन्न कंपनियों में मजदूरी करते थे और लाकडाउन के लगते ही काम बंद होने की बजह से मुम्बई में परेशान होकर कुछ तो पैदल और तो कुछ हाइवे में चलने बाले ट्रको के माध्यम से दिनाँक 16 -4-20 से लेकर 23-4-20 तक अपने घरों में पहुचे है। जिसकी जानकारी ग्रामीण जनों के द्वारा सरपंच सचिव को दी गई तो सरपँच सचिव ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा की हमारे पास किसी भी प्रकार की व्यवस्था ही नही की गई । बाहर से आये हुए लोगो की सूचना मिलते ही पूरे गाव में हड़कंप मचा हुआ ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के प्रशासनिक अधिकारी को जानकारी देने के बाद भी उन्होंने इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया लगभग 1 हफ्ते से ज्यादा बीत चुके हैं मुंबई से लगभग 25 की संख्या में आए हुए लोगों को जिनकी आज दिनांक तक स्क्रीनिंग भी नहीं की गई है । अगर देखा जाए तो रीवा जिले के  प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आई है लगभग 1 सप्ताह से ज्यादा हो चुके है बाहर से आए हुए लोगों को मगर उनकी आज तक जानकारी जिले का प्रसाशन नहीं जुटा पाया है और न ही बाहर से आये हए लोगो की स्क्रीनिंग कराई गई है।