15 अप्रैल से होगी समर्थन मूल्य पर खरीदी

समय कम है, ऐसी व्यवस्थाएं करें जिससे सुगमता से हो रबी उपार्जन


अधिक से अधिक खरीदी केंद्र खोलें


*15 अप्रैल से प्रदेश में होगी समर्थन मूल्य पर खरीदी*


 मुख्यमंत्री चौहान ने की तैयारियों की समीक्षा


मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में 14 अप्रैल को लॉक डाउन खुलना संभावित है। इसके उपरांत 15 अप्रैल से प्रदेश में रबी उपार्जन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। हमें 31 मई तक उपार्जन कार्य समाप्त कर लेना है। समय कम है, अतःऐसी व्यवस्था करें जिससे किसानों का गेहूं, चना, सरसों, मसूर फसलें समर्थन मूल्य पर सुगमता से खरीदी जा सकें। इसके लिए प्रदेश में अधिक से अधिक खरीदी केंद्र बनाए जाएं। आवश्यकतानुसार अन्य विभागों के अमले की सेवाएं ली जाए। वर्तमान मैं कोरोना संकट के चलते इंदौर, भोपाल, उज्जैन के शहरी केंद्रों पर 15 अप्रैल से उपार्जन प्रारंभ नहीं हो पाएगा।


 मिशन के रूप में करें खरीदी कार्य 


मुख्यमंत्री ने कहा कि करोना संकट के चलते इस बार रबी उपार्जन कार्य को भी एक मिशन के रूप में किया जाना है। इससे जुड़ा शासकीय अमला, सहकारी समितियां, मजदूर हम्माल आदि सभी पूरे सेवा भाव से इस बार समर्थन मूल्य खरीदी का कार्य करें।


एसएमएस मिलने पर ही आएं किसान 


मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि खरीदी केंद्रों पर भीड़ न लगे इस बात का इस बार विशेष विशेष ध्यान रखा जाना है। इसके लिए यह आवश्यक है कि किसानों को s.m.s. व अन्य सूचना माध्यमों से सूचना दी जाए कि उन्हें किस दिन खरीदी केंद्र पर फसलें बेचने आना है। वे उसी दिन अपनी फसल बेचने ख़रीदी केंद्र पर आएं।


 
परिवहन की बेहतर व्यवस्था हो


मुख्यमंत्री चौहान ने कहा गत वर्ष परिवहन की बहुत समस्या प्रदेश में आई थी, इस बार परिवहन के बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। पुराने जिन परिवहन कर्ताओं के रिकॉर्ड खराब हैं उन्हें इस बार न लगाया जाए।


पी पी बैग्स का होगा उपयोग


Vc में मुख्य सचिव  इकबाल सिंह बैंस व सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।