वायु सेना भर्ती रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाओ के साथ कलेक्टर ने किया रवाना
अनूपपुर सहित 13 जिलों के 2921 युवा हुए शामिल
अनूपपुर /प्रदीप मिश्रा - 8770089979
वायु सेना भर्ती रैली में बुधवार को अनूपपुर सहित कुल 13 जिलो के 2921 प्रतिभागी शामिल हुए। इस दौरान कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया एवं शुभकामनाओं के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शारीरिक, बौद्धिक एवं अनुकूलता परीक्षण में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल हेतु अनुशंसित किया जाएगा। आज भर्ती रैली में अनूपपुर सहित अलीराजपुर, बुरहानपुर, दमोह, दतिया, हरदा, खरगोन, मण्डला, रतलाम, शाजापुर, शिवपुरी, शहडोल, इन्दौर जिले के अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं।