मनगवां विधानसभा के कई गांव में में ओलावृष्टि से फसल को भारी क्षेत्र सांसद ने किया अवलोकन

 



मनगवां विधानसभा के कई गांव में में ओलावृष्टि से फसल को भारी क्षेत्र सांसद ने किया अवलोकन


रीवा 26 फरवरी रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने मनगवां विधानसभा क्षेत्र विधानसभा विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में आकस्मिक बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुई क्षति का अवलोकन किया इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती पन्ना भाई प्रजापति सहित कई जनप्रतिनिधियों ने रीवा सांसद के साथ  ग्राम वेलवा पैकान,सूरा,आलमगंज,बुढ़वा, तिवनी,आंबी,बुढ़गवां,पिपरवार,बसेड़ा,रामपुर, शुकुलगवां,पोखरा एवं मढ़ी में कल दिनांक 25/02/2020 को ओला वृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के नुकसान का मुआयना कर ओला भारी बारिश से फसलों को भी क्षति का तत्काल आकलन कर का तत्काल आकलन कर किसानों को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा देने की मांग की है उन्होंने कहा कि रीवा जिले का किसान सरकार की बेरुखी के कारण पहले से ही धान खरीदी और गेहूं के दाम नहीं मिलने से परेशान और हताश है ऐसे में प्राकृतिक प्रकोप से किसानों को भारी क्षति हुई है और किसान पूरी तरह से परेशान और हताश है ऐसे समय में सरकार का दायित्व है कि वह किसानों के बीच में पहुंचकर उनको तत्काल क्षति राहत प्रदान करें
    
  योगेंद्र शुक्ला