ब्यवहार न्यायालय के स्थापना हेतु 28 फरवरी को  निरीक्षण में पहुचेंगे न्यायमूर्ति ए, के,सिंह सहित क्षेत्रीय विधायक के,पी त्रिपाठी।

ब्यवहार न्यायालय के स्थापना हेतु 28 फरवरी को  निरीक्षण में पहुचेंगे न्यायमूर्ति ए, के,सिंह सहित क्षेत्रीय विधायक के,पी त्रिपाठी।


सेमरिया, सेमरिया तहसील की बहुप्रतीक्षित मांग जल्द ही मूर्त रूप ले रही है सेमरिया तहसील अन्तर्गत ब्यवहार न्यालय की स्थापना हेतु भवन  निरीक्षण एवम न्यायालय के संचालन हेतु ब्यावस्थित सुविधाओ का निरीक्षण करने तहसील परिसर दिनांक 28 फरवरी को समय दोपहर 2,30 बजे न्यायमूर्ति श्री ए, के, सिंह सहित सेमरिया विधायक के,पी त्रिपाठी पहुच रहे उपरोक्त जानकारी सेमरिया अधिवक्ता संघ अध्यक्ष एडवोकेट श्यामसुंदर तिवारी सहित सचिव राकेश मिश्रा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया उन्होंने कहा कि ब्यवहार न्यायालय की स्थापना की मांग सेमरिया क्षेत्र की जनता, अधिवक्ता गण सहित प्रबुद्ध वर्ग की बहु प्रतीक्षित थी जो कि जल्द पूरी होगी उसके लिए न्यायमूर्ति श्री ए,के सिंह जी द्वारा निरीक्षण के बाद आवश्यक दिशा निर्देशन के बाद संचालन का मार्ग प्रसस्त हो जाएगा जिससे आम लोगो को काफी राहत मिलेगी जिसमे स्थानीय विधायक श्री के,पी त्रिपाठी जी का विशेष योगदान है ,अदिवक्ताओ की मांग पर त्वरित कार्यवाही करते हुए क्षेत्रीय विधायक निर्माण एजेंसी नगर परिसद द्वारा भवन सुधार सहित अन्य कार्यो हेतु तीन लाख रुपए प्रदान किए गए एवम उनके द्वारा न्यायालय संचालन तक राशि की कमी न होने की भी बात कही गई उक्त कार्यो हेतु क्षेत्रीय विधायक का अदिवक्ताओ ने हृदय से आभार ज्ञापित किया गया है एवम सभी अदिवक्ताओ द्वारा न्यायमूर्ति श्री ए,के सिंह जी का सेमरिया न्यायालय की स्थापना हेतु निरीक्षण को ऐतिहासिक दिन बताया साथ सभी अदिवक्ताओ,गणमान्य नागरिक,सहित तहसील प्रशासन ,कर्मचारियों से उपस्थित रहने की विन्रम अपील की है