सिंगरौली की बेटी खुशबू पाण्डेय का मेडिकल अधिकारी के पद पर हुआ चयन

सिंगरौली की बेटी खुशबू पाण्डेय का मेडिकल अधिकारी के पद पर हुआ चयन


 


विराट वसुंधरा सिंगरौली
वैढ़न,सिंगरौली।  जिले की बेटियां अब किसी भी छेत्र में कम नही है बेटियां अपने लक्ष्य को देखते हुए कठिन परिश्रम , लगन , दृढ़ संकल्प होकर मेहनत करती है और अच्छी सफलता प्राप्त कर जिले के साथ माता - पिता , गुरुजनों का नाम रोशन करती है  इसी क्रम में ग्राम - खजुरी निवासी डा. खुशबू पांडेय का चयन एन.आर.एच.एम मेडिकल अधिकारी के पद पर हुआ है । मध्यप्रदेश मे 59 रैंक हासिल कर  जिले का नाम रोशन किया है ! एक साल पूर्व भी उन्होंने एम.डी पैथालॉजी मे चयनित होकर  जिले का मान बढ़ाया था और डॉ. खुशबू पाण्डेय वर्तमान समय मे भोपाल मे पं. खुशीलाल शासकीय आयूर्वेद संस्थान मे एम.डी कर रही हैं । इस ख़ुशी के अवसर पर दादा  मानिकराम पांडेय, पिता सुशिल पांडेय, चाचा डा. अनिल पांडेय, रजनीश पांडेय, अवनिश पांडेय, दीपक, डा. शिखा पांडेय, डा. शिवम पांडेय और सभी परिवार के साथ जिलेवासियों ने बधाई , शुभकामनाएं व उज्ज्वल भविष्य की कामना किये है ।


Popular posts
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कॉंग्रेस से इस्तीफे पर अनूप मिश्रा का बयान*
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image