सेवादल का कार्यकर्ता हमारी आन-बान और शान होगा -सुनील सराफ
कोतमा में कांग्रेस सेवादल का कार्यकार्ता सम्मेलन समारोह सम्पन्न
अनूपपुर/प्रदीप मिश्रा-8770089979
कोतमा में कांग्रेस सेवादल द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोतमा विधायक सुनील सराफ मौजूद रहे विधायक कोतमा का कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोषी के साथ स्वागत किया जहां पटाखे फोडे गये बाजे गाजे के साथ विधायक का आगमन हुआ कोतमा नगर पालिका भवन बस स्टैंड धर्मषाला के पास कांग्रेस सेवादल के नवनियुक्त पदाधिकारियों का एक दिवसीय सम्मेलन रहा जिसमें नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया जिसमें महिला एवं पुरूष पदाधिकारी शामिल रहें कार्यक्रम में जिले के कोने कोन से पदााधिकारी आये व कई नये लोगो ने सदस्यता ली जिला अध्यक्ष जौहर अली अंसारी महिला जिला अध्यक्ष संध्या वर्मा जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप मिश्रा लगातार संगठन में जान लाने के लिए अनवरत प्रयासरत रहे है जो कि प्रदेष प्रषिक्षक अहसान अली अंसारी के मार्ग दर्षन में मिलकर संगठन को एक साफ एवं स्वच्छ रूप में चलाने के लिए कार्य कर रहे है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोतमा विधायक सुनील सराफ ने कहा कि सेवादल के कार्यकर्ता के साथ हम सब पूरी कांग्रेस पार्टी खडी है सेवादल का कार्यकर्ता हमारी आन बान और शान होगा विधायक ने कहा कि मेरी आवष्यकता जहां हो मुझे बताये मैं 24 घंटे वहां पर खडा मिलूगां सेवादल के नये उर्जा और काम को देखकर विधायक ने बधाई दिया व कांग्रेस के लिए बहुत ही अच्छा बताया जानकारी देते हुऐ जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में कोतमा कांग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष मनोज सोनी मनोज अंगा पुल्लू दुबे राजनगर ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी प्रदेष प्रषिक्षक एहसान अली अंसारी जिला अध्यक्ष जौहर अली अंसारी महिला जिला अध्यक्ष संध्या वर्मा जिला महामंत्री बृजलता मिश्रा अनीता यादव जिला शोसल मीडिया प्रभारी मीना केवट कोषा अध्यक्ष धनदेवी राजनगर ब्लाक अध्यक्ष दुलरिया बाई बिजुरी ब्लाक अध्यक्ष लता चौधरी रेखा चौधरी प्रस्तावित जिला महामंत्री ब्लाक अध्यक्ष रविन्द्र सुखाडिया यूथ ब्रिगेड जिला अध्यक्ष जितेन्द्र सोनी अनूपपुर ब्लाक अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा संयुक्त सचिव नीलू सिंह कमलेष सिंह जिला सचिव प्रस्तावित अमलाई मण्डल अध्यक्ष रफीक अहमद राष्ट्रीय ब्राम्हण युवजन सभा के संभाग अध्यक्ष बद्री पाण्डेय प्रस्तावित यूथ ब्रिगेड जिला अध्यक्ष शहडोल अनीष अंसारी अनूप सिंह माधव सिंह मनोहर जायसवाल पूर्व बरगवां सरपंच मुन्नी बाई शामिल रहें।