रेलवे कॉलोनी रूद्र चौक में विशाल पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं भव्य श्री मद् भागवत महापुराण का आयोजन
अमलाई / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
रेलवे कॉलोनी रूद्र चौक में विशाल पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं भव्य श्री मद् भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है जिसका समापन 8 जनवरी को होना है इस भव्य आयोजन के रचयिता एवं मार्गदर्शक परम पूज्य गुरुदेव आचार्य शशिकान्त जी महाराज के सानिध्य में में कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है है जिसमें अनेकानेक तीर्थो से धामों से आचार्य विद्वान संतों का आगमन हुआ प्रातः काल आचार्य विद्वानो के द्वारा भव्य महाअभिषेक सम्पन्न हो रहा है उसके पश्चात मध्याह्न काल में सभीं भक्त दिव्य भंडरा प्रसाद पाकर फिर सायं काल में जबलपुर गीता धाम से आये हुए पूज्य श्री 108 स्वामी श्री बालक दास जी महाराज के मुखारविंद से राम कथा एवं आशीर्वचनों श्रवण कर समस्त भक्त आन्नदित हो रहे है फिर मैहर धाम मैहर धाम बडा अखाड़ा से पधारे परम् पूज्य श्री मनीष गौतम जी महाराज के मुखारविंद से भव्य श्री मद् भागवत महापुराण का दिव्य रस पान कर समस्त भक्त गण मन मुग्ध हो रहे है इस दिव्य महायज्ञ में क्षेत्रीय गीता धाम कटकोना बुढार से पूज्य श्री गीताअनुरागी जी महाराज के मुखारविंद से भव्य गीता का उपदेश पाकर भक्त गण धन्य धन्य हो रहे है इसी बीच में चित्रकूट धाम से पूज्य श्री बृजकिशोर जी महाराजके मुखारविंद से आशीर्वचन का लाभ मिला फिर इसी बीच में अयोध्या धाम से पधारे पूज्य रामायणी जी महाराज का आगमन हुआ इसी बीच में क्षेत्रीय बुढार से स्वामी श्री बालक दास जी महाराज का आगमन हुआ इसी प्रकार अनेकानेक तीर्थ धाम से जैसे काशी वृन्दावन हरिद्वार प्रयागराज आदि तीर्थो से आचार्य विद्वान संतों का आगमन हो रहा है।।इसी बीच हमे वृन्दावन धाम से आये हुए आचार्य श्री शुभम् जी ने बताया कि येसे भव्य यज्ञ सहज ही प्राप्त नही होते बड़े भाग्यो से प्राप्त होते है धन्य हैं येसे महापुरुष जो हमारे बीच में रहकर येसे भव्य दिव्य यज्ञ काआयोजन करवाकर इस कलिकाल से समस्त भक्त गणो का कल्याण कर रहे है
सभी हरी भक्तों को भी सस्नेहाभिवादन किया गया है की अभूतपूर्व यज्ञ में तन मन धन से सम्मिलित होकर पुण्य के भागी बने यज्ञ स्थान (रेलवे कलोनी रूद्र चौक प्रवचन स्थल वार्ड नं 6) सभी हरी भक्तों को रेलवे कॉलोनी रूद्र चौक में विशाल पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं भव्य श्री मद् भागवत महापुराण का अद्भुत संगम हो रहा है जिसमें क्षेत्रीय वरिष्ठ पदाधिकारी एवं समस्त भक्त गण बढ चढ कर हिस्सा ले रहे हैं अभूतपूर्व यज्ञ में अनेकानेक तीर्थ स्थल से आचार्य विद्वान संतों का आगमन हो रहा है और उनके मुखारविंद से भव्य रस पान कर समस्त भक्त गण भक्ति में लीन हो रहे है और विशाल भंडारे का प्रसाद पाकर आनन्दमय हो रहे है अनेकानेक भव्य कार्यक्रम का आनंद ले रहे हैं जैसे प्रातः काल में गीता का उपदेश एवं भव्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं महाअभिषेक इसके पश्चात मध्याह्न काल में भांडरा प्रसाद पाकर फिर सायं काल में भव्य श्री मद् भागवत महापुराण का रसास्वादन कर अपने मानव जीवन कल्याण कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं इस अभूतपूर्व यज्ञ के रचयिता एवं मार्गदर्शक आचार्य श्री शशिकान्त जी महाराज के मुखारविंद से समस्त भक्तगणो को आशीर्वचनों का लाभ मिला महाराज जी ने बताया कि इस अभूतपूर्व यज्ञ का 8,1,2020 तक इसका लाभ अर्जित कर सकते है ।इस आयोजन में समस्त श्रेत्र वासीयो सस्नेहाभिवादन है।।इस अभूतपूर्व यज्ञ में तन मन धन से सम्मिलित होकर पुण्य के भागी बने