नगर पालिका के आदेषों को नही मान रहे दुकानदार पथ विक्रेताओं के लिए बने हुऐ सेड पर जारी है कब्जा
अनूपपुर/ प्रदीप मिश्रा - 8770089979
मुख्यालय अन्तर्गत नगरपालिका के लाईबे्ररी से लगे हुऐ सेड जिसका उद्देष्य पथ विक्रेताओं के लिए था जिसको अब लोग कब्जा करके रखे हुऐ है यहां पर रोजाना आने जाने वाले दुकानों लिए सेड का निर्माण किया गया था जिससे पथ विक्रेताओं को सुविधा हो सके लेकिन यहां पर दुकान पर कब्जा करके किराया बकायदा दिया जा रहा है नगर पालिका द्वारा बनाया गया सेड अब कब्जे में है और कब्जा करके किराया देने का सिलसिला जारी है बताया जाता है कि इनको नगर पालिका द्वारा नोटिस भी दिया जा चुका है लेकिन नगर पालिका द्वारा कार्यवाही नही की गई है जबकि देखा जाये तो यहां पर स्थाई दुकान बनाकर लोग रखे हुऐ है जिससे कई लोगो को समस्या होती है अगर यह कब्जा हटता है तो पथ विक्रेताओं के लिए एक अच्छी सुविधा होगी जिससे सुबह शाम अलग अलग दुकान लग सकेगें जिससे कई लोगो के जीवकोपार्जन का रास्ता बनेगा स्थाई दुकानों में जूते की दुकान बर्तन कि दुकान कपडे की दुकान जिसे नगर पालिका ने कोई अनुमति नही दिया है क्योकि यह पथ विके्रताओं के लिए है जिसे हटाने की कार्यवाही के लिए कई बार लोगो ने षिकायत भी की है।
इनका कहना है
इस मामले में सभी को नोटिस दी जा चुकी है की कोई भी अपना आषियाना न समझे यह पथ विक्रेताओं के लिए है
रामखेलावन राठौर नगर पालिका अध्यक्ष अनूपपुर