Rewa


 


*_रीवा टीकर धान खरीदी केंद्र में चालू है जमकर भ्र्ष्टाचार_*



*_समिति प्रबंधक के ऊपर है चल रही है नेताओ की छत्र छाया_*



रीवा जिले के टीकर धान खरीदी केंद्र में समिति प्रबंधक और खरीदी प्रभारी के द्वारा किया जा रहा है जमकर घोटाला ग्रामीणों की शिकायत के बाद हुजूर एसडीएम फरहीन खान  के द्वारा मौके पर टीकर खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया था जिसमे काफी कमियां पाई गई थी और निरीक्षण करने आये अधिकारियो ने धान खरीदी केंद्र टीकर से लापता रहे समिति प्रबंधक संतोष मिश्रा व खरीदी प्रभारी (सहायक प्रबंधक) महबूव खान उर्फ बाबू खान को फटकार भी लगाई थी मगर समिति प्रबंधक और खरीदी प्रभारी अपनी आदतों से बाज नही आ रहे है और एक से बढ़ कर एक भ्रष्टाचार किये जा रहे है । किसानों के द्वारा समिति प्रबंधक और खरीदी प्रभारी के द्वारा 3500 सौ रुपये तक का घोस ट्रैक्टर से धान खाली करबाने के लिए जा चुके है । किसान विनोद पांडेय ने खरीदी प्रभारी पर आरोप लगाया की बाबू खान के भ्रष्टाचार की कोई नई बात नही है मेरे द्वारा पिछले कई वर्षों से निरंतर उपार्जन केंद्र टीकर में धान एवं गेहू की बिक्री हेतु लाई जा रही हैं  महबूब खान के द्वारा प्रति बोरे 5 रू. तौलाई के नाम पर लिए जाए है वही दूसरी और शासकीय मानकों में अनाज को पहुचाने के लिए प्रति ट्राली 1500 से लेकर 3500 रु.तक कि घोस ली जाती हैं। सबसे ज्यादा गोलमाल तो तौल में होता है 40 किलो 500 की जगह 42 किलो तक कि तौल प्रति बोरे में की जाती है ।