युवा महिलाओं एवं किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधित किया जा रहा जागरूक

युवा महिलाओं एवं किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधित किया जा रहा जागरूक



शहडोल। शहडोल जिले के बुढ़ार विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम झगरहा में आई पास डेवलपमेंट फाउंडेशन एवं स्वामी विवेकानंद शिक्षा समिति भोपाल के सहयोग से कम्युनिटी मीटिंग का आयोजन किया गया।जिसमें लगभग सैकड़ो लोग उपस्थित रहे, मीटिंग में यौन प्रजनन स्वास्थ्य से संबंधित सभी मुद्दो के बारे में यूथ लीडर गायत्री, वीना राजभर  एवं आर के एस के काउंसलर प्रिया सोनी के द्वारा सभी को जानकारी दिया गया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित किशोरियों के साथ एरिया सुपरवाइजर आशीष कुमार गुप्ता के द्वारा सवाल जबाव प्रतियोगिता किया गया। कार्यक्रम में आईपास से अरूण मावलंकर एवं मीडिया बंधु, ए एन एम, आशा सहयोगिनी, आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मध्य प्रदेश के 5 जिलों (शहडोल,सतना, पन्ना,छतरपुर एवं डिंडोरी) की 12 फैसिलिटी के 328 गांव में प्रोजेक्ट संचालित किया जा रहा है इस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत 15-24 वर्ष की युवा महिलाओ को यौन प्रजनन स्वास्थ्य से संबंधित माहवारी चक्र, प्रजनन यौन संक्रमण, परिवार नियोजन एवं सुरक्षित गर्भपात आदि की जानकारी महिला यूथ लीडर के द्वारा देकर जागरूक किया जा रहा है एवं साथ ही सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र रेफर किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को 6वाँ नेशनल सम्मिट गाँधीनगर गुजरात में गुड प्रेक्टिस श्रेणी के लिए भारत सरकार द्वारा सराहा गया है।