उज्जैन जिला नापतोल विभाग का निरीक्षक चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे।

नापतोल विभाग का निरीक्षक चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे, बीस हजार रुपये लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तारउज्जैन । लोकायुक्त पुलिस उज्जैन की टीम ने नापतोल विभाग के निरीक्षक को पेट्रोल पंप संचालक से ₹20000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।


लोकायुक्त डीएसपी शैलेंद्र सिंह ठाकुर ने प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक सुरेश कुमार अटारिया ग्राम मोड़ी तहसील सुसनेर जिला आगर में पेट्रोल पंप का संचालन करता है। उनके पेट्रोल पंप पर पेट्रोल व डीजल के सत्यापन (स्टंपिंग )के लिए नापतोल विभाग में पदस्थ निरीक्षक पंकज कनोडिया ने 96000 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत मिलने पर उक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को 20,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई ।
उक्त कार्रवाई लोकायुक्त डीएसपी शैलेंद्र सिंह ठाकुर के निर्देशन में निरीक्षक राजेंद्र वर्मा, प्रधान आरक्षक जागन सिंह ,आरक्षक मोहम्मद इसरार ,आरक्षक अनिल, सहायक ग्रेड 3 रमेश चंद्र डाबर की टीम ने की।