सीएसआर मद से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों की गुणवत्ता जांच की मांग

सीएसआर मद से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों की गुणवत्ता जांच की मांग
➡ *मामला एनसीएल अम्लोरी परियोजना का,*


➡ भरूहा,दसौती, नंदगांव, अमझर समेत परियोजना प्रभावित अन्य जगहों में बनाए गए हैं आंगनवाड़ी भवन


अवनीश तिवारी
विराट वसुंधरा सिंगरौली 
जिला ब्यूरो


सिंगरौली:- एनसीएल अमलोरी परियोजना के सीएसआर मद से आसपास के क्षेत्रों में बनाए गए गुणवत्ता विहीन आंगनबाड़ी केंद्र अब क्षेत्रीय लोगों के रडार पर आ गए हैं लोगों ने एक स्वर में इन आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण में हुई धांधली को लेकर गुणवत्ता जांच की बात करते देखे जा रहे हैं बताया जाता है कि इनके निर्माण कार्य में परियोजना के सीएसआर प्रमुख ने अपने एक स्थानीय शागिर्द को लेकर जमकर गोलमाल किया है साथ ही परियोजना प्रबंधन को गुमराह कर सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी वाहवाही लेने का प्रयास किया जा रहा है||
यहां बताते चलें कि अम्लोरी परियोजना के सीएसआर विभाग के माध्यम से जो कार्य किए जा रहे हैं उन सभी कार्यों में इस समय कमीशन खोरी हावी हो गई है परियोजना के विभागीय सूत्रों ने अपनी पहचान छुपाने के शर्त पर बताया कि जब से *बिहारी साहब* आया है तब से स्थिति पूरी तरह से बदल गया है, बताया जाता है कि साहब जिले के कई बड़े अधिकारियों से मिलकर उसकी फोटो सोशल मीडिया में डालकर परियोजना में अपनी धमक दिखाने का प्रयास करते हैं और उसके पीछे छोटे-छोटे कामों को बड़ा बताकर अपने कुछ विशेष स्थानीय कर्मचारियों के माध्यम से मुनाफे का हिस्सा प्राप्त कर रहे हैं,


*➡कोई कदम उठा पाते उसके पहले ही हुआ ट्रांसफर*
एनसीएल अम्लोरी परियोजना से जुड़े विश्वस्त सूत्रो ने बताया कि सीएसआर विभाग द्वारा किए जा रहे इस गोलमाल की जानकारी पूर्व मुख्य महाप्रबंधक एसके गुमास्ता को हो गई थी जिसको लेकर तेजतर्रार मुख्य महाप्रबंधक श्री गुमास्ता ने संबंधित अधिकारी को फटकार लगाने के बाद जांच की बात कही थी लेकिन इसके पहले की वह कोई ठोस कदम उठा पाते उसके पहले ही उनका स्थानांतरण निगाही परियोजना के लिए हो गया जिसकी वजह से एक बार फिर से अम्लोरी का सीएसआर विभाग संबंधित अधिकारी के लिए चारागाह बन गया,