मुआवजे की मांग को लेकर किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओ ने अनूपपुर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
प्रदीप मिश्रा-8770089979
अनूपपुर । राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा अमित शर्मा के नेतृत्व में किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओ ने एक समान मुआवजे की मांग को लेकर जिला अनूपपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा अमित शर्मा ने बकही गांव पोस्ट बटुरा जिला अनूपपुर सहित क्षेत्रीय किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जो सुविधा से वंचित हैं तथा जिस जमीन पर क्षेत्रीय किसान अपने और अपने परिवार की जीविका चला रहे हैं उसे कौडीयो के भाव पांच लाख रुपये प्रति एकड के हिसाब से किसानों से छिना जा रहा है जबकि रामपुर बटुरा में पूर्व की ओर जो एक किलोमीटर भी नहीं वहां 14 लाख रुपये प्रति एकड के हिसाब से कालरी द्वारा पेमेन्ट किया जा रहा है जबकि एक फलाग दूर बकहो पंचायत में 8 लाख प्रति एकड दिया जा रहा है बकही के साथ ऐसा भेद भाव क्यो जबकि सारा क्षेत्र अशिक्षित 80% आदिवासी आवादी क्षेत्र है जो इतनी गहराई तक कोयला निकालकर पानी तक सुख गया लाखो परिवार भुखमरी की कगार पर पहुँच गए हैं किसान एकता संघ किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगी चाहे किसानों की हक के लिए उग्र आन्दोलन क्यो ना करना पड़े इस मौके पर युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शर्मा, शहडोल संभाग संरक्षक केशव भारती, शहडोल संभाग अध्यक्ष ओमकार साहू, ग्राम अध्यक्ष बकहि प्रकाश यादव बुढ़ार ब्लॉक सचिव राहुल राव सहित आदि लोग उपस्थित रहे