हर्रहवा में उमेश पटेल व जम्बू बेग कर रहे है पीसी मशीन लगाकर रेत का अवैध उत्खनन
अवनीश तिवारी विराट वसुंधरा सिंगरौली ब्यूरो
सिंगरौली।। इन दिनों लगातार जिले में रेत का अवैध उत्खनन चल रहा है उसी तर्ज पर हर्रहवा में भी उमेश पटेल व जम्बू बेग कर रहे है पीसी मशीन लगाकर रेत का अवैध उत्खनन, जानकारी के मुताबिक बता दें कि उमेश पटेल ग्रामीण पंचायत मंत्री के परिवार से जुड़े जा रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों ने बताया कि मंत्री से पकड़ होने की वजह से दिन-रात रेत का उत्खनन पिसी मशीन लगाकर कराया जा रहा है विगत दिनों सहायक कलेक्टर के द्वारा उसी रेत खदान पर 2pc मशीनों पर कार्रवाई की गई थी फिर भी कार्यवाही का कोई असर नहीं दिखा पुनः वही रेत का अवैध उत्खनन जारी हो गया इन रेत माफिया को किस का संरक्षण प्राप्त हो रहा है, यह समझ से परे है लेकिन आपको बता दूं कि जिस तरह से नदियां चीख रही है जल स्तर आए दिन नीचे जा रहा है फिर भी इन रेत माफियाओं के द्वारा नदी के सीने को पीसी मशीन लगाकर नदी के सीने को चीर आ जा रहा है