डामर प्लांट और पेट्रोल टंकी को दिया गया सौभाग्य योजना का लाभ

 


 


खुमान कुशवाहा 


रीवा। भ्रष्टाचार का  नया कारनामा डामर प्लांट और पेट्रोल टंकी को दिया गया सौभाग्य योजना के तहत विद्युतीकरण का लाभ मामला रीवा जिले के मऊगंज बिजली विभाग में एक बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया है जहां केंद्र सरकार द्वारा संचालित सौभाग्य योजना का लाभ गरीबों की जगह अमीरों को दे दिया गया, सीतापुर में जहां इंडियन ऑयल की पेट्रोल डीजल टंकी चल रही है,वही रामनगर में सडक ठेकेदार का डामर प्लांट ,जबकि इस योजना से सिर्फ गरीबों की बस्ती में शत प्रतिशत विद्युतीकरण होना था, पर भ्रष्टाचार इतना हावी हुआ की मोटी रकम लेकर सौभाग्य योजना द्वारा गरीबों के घर घर बिजली पहुंचाने की जगह अमीरों को व्यवसाय के लिए इस योजना से विद्युतीकरण का लाभ दे दिया गया,मामला संज्ञान में आने पर जहां विभाग मे हड़कंप दिखाई दे रहा है ,वही अंदर ही अंदर मामले को दबाने का भी प्रयास जारी है! मऊगंज में अगर सौभाग्य योजना की जांच हुई तो करोड़ों रुपए से ज्यादा के भ्रष्टाचार का काला चिट्ठा सामने आ सकता है!